बोकारो, मार्च 2 -- आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी व एसटी से संबंधित संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम 3 से 9 मार्च तक किया जाएगा। इस कारण कई गाड़ियों के संचालन पर प्रभावित हुई है। जिनमें 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 3 से 6 जनवरी तक रद्द रहेगी। जबकि 3503/13504 बर्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 3, 6 व 8 मार्च रद्द या गोमो में शॉर्ट-टर्मिनेट ओरिजिनेट किया जाएगा। जबकि 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 3, 6 व 8 मार्च को बोकारो रेलवे स्टेशन पार करने के दौरान आवश्यकतानुसार बोकारो- पुनदाग खंड के बीच 30 मिनट तक नियंत्रित की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...