देवघर, मई 27 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 26 मई से 1 जून 2025 तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 26 मई से 1 जून तक रद्द रहेगी, केवल 28 मई को इसका परिचालन होगा। गाड़ी संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर 27, 28 मई और 1 जून को आद्रा में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी और वापसी भी वहीं से प्रारंभ होगी। आद्रा से आसनसोल के बीच सेवा रद्द रहेगी। इसके अलावा, 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस को 26, 29 और 30 मई को लगभग 60 मिनट तक रोका जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...