गुड़गांव, अगस्त 21 -- गुरुग्राम। भारतीय फुटबॉल जगत में नई पहचान बनाते हुए दिल्ली ड्रीम्स के नाम से खेल रही रोलिंग थंडर फुटबॉल अकादमी की अंडर-14 टीम ने टीएमजी फाउंडेशन, युवा गेम्स और एएफ7एल द्वारा आयोजित इंडियन नेशनल फुटबॉल सात लीग में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। गौरवशाली सफर नोएडा में आयोजित सिटी लीग से आरंभ हुआ था। वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया। इसके बाद औरंगाबाद में खेले गए नेशनल चैम्पियनशिप मुकाबलों में इस युवा टीम ने भारत की शीर्ष फुटबॉल अकादमियों को कड़े मुकाबले में पछाड़ते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने अक्तूबर माह में थाईलैंड के फुकेत में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम का नेत...