चक्रधरपुर, मई 15 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत स्थित रोलाडीह हाई स्कूल में छह कमरों का भवन बनेगा। जिसका गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। यह भवन डीएमएफटी फंड से बनने जा रहा है। गुरुवार को गांव के देहुरी बैगो सामान के द्वारा भवन निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजा किया गया। तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि के रुप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मुखिया बेलमती बांकिरा आदि ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का आधारशिला रखा। मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि रोलाडीह हाई स्कूल चक्रधरपुर विधानसभा में एक शैक्षणिक एतिहासिक धरोहर है। यह...