चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह मागुरुदा ग्रामीण फुटबॉल कमेटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रोलाडीह हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य भाग-1 लक्ष्मी हांसदा, गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा तथा हातनातोडांग मुखिया बेलमति बांकिरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व अतिथियों ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन व दिशुम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जय हो बनाम दिशाुम गुरु फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जहां मैच ड्रा रहा। मौके पर मुख...