गुड़गांव, मार्च 16 -- गुरुग्राम। सेक्टर-38 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल का आगाज हुआ। इसमें विभिन्न प्रदेशों से 147 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेने पहुंचे है। इसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बोक्से, तैराकी, रोलर स्केटिंग खेल शामिल है। पहले दिन चार खेलों में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकालबे हुए है। बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में तमिलनाडु की भार्गवी ने जीती। रोलर स्केटिंग के 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में हरियाणा की तरफ गुरुग्राम के प्रणव अग्रवाल प्रथम रहे।20 प्रदेशों से पहुंचे खिलाड़ी: दो दिवसीय स्पेशल ओलंपिक खेल के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में नूंह डीएसपी परवीन सिंह खत्री (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता) पहुंचे। उनकी उपस्थिति में हरियाणा में डाउन सिंड्रोम के लिए पहले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ...