उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। आगरा जनपद निवासी दो युवकों पर रोलर स्केटिंग का खुमार इसकदर चढ़ा है कि वह लोग लंबी दूरी की यात्राएं स्केटिंग के जरिए ही करते हैं। इन दिनों दोनों युवक अयोध्या जाने के लिए निकले हैं। मंगलवार को उन्नाव से गुजरने के दौरान दोनों युवक कौतूहल का केंद्र बने रहे। आगरा जनपद के दीपक राजपूत व रंजीत रोलर स्केटिंग के दम पर रामनगरी अयोध्या पहुंचने की चुनौतीपूर्ण यात्रा पर हैं। मंगलवार को वे उन्नाव पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। दीपक के मुताबिक, पांच दिन पहले वे आगरा से निकले थे और अब तक इटावा व औरैया जैसे जिलों में रुकते हुए करीब 300 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर चुके हैं। रास्ते में ट्रैफिक और मौसम की चुनौतियां आई, लेकिन टीमवर्क से सब संभव हो गया। बताया कि रोलर स्केटिंग के लिए उनकी दीवानगी काफी पुरानी है। वह...