फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग संपन्न हो गई। प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले कराए गए। इसमें करीब 225 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मनीष सचदेवा ने किया। प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन खेल विभाग के पूर्व स्केटिंग कोच जोन डेविड की देखरेख में सीनियर स्केटर्स अमित निगम, रमाकांत, अंतरिक्ष मंगला, दीपक, प्रदीप भाटी ने किया। संघ के प्रधान विराट सरीन, सचिव अमित आहूजा, संयुक्त सचिव अशोक शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। 10 से 12 वर्ष आयुवर्ग के रोड इवेंट-1 में साई शरण ने पहला, दशमीत सिंह कल्याण ने दूसरा और गर्वित भाटिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं...