रामपुर, नवम्बर 10 -- व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल में रविवार को अंतर- विद्यालीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रामपुर, मुरादाबाद, रुद्रपुर, बरेली आदि के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता को अंडर 6, अंडर 8, अंडर 10, अंडर 12 और अंडर 14 पांच वर्गों में विभाजित किया गया। सभी वर्गों में चार तरह के इवेंट थे। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने गति, संतुलन और साहस का परिचय दिया। चैंपियनशिप ट्रॉफी में प्रथम स्थान व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल ,द्वितीय स्थान वी पैंथर स्कूल बरेली एवं तृतीय स्थान जीडी गोयंका, रुद्रपुर का रहा। व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल ने अपनी मेजबानी के चलते प्रथम स्थान की ट्रॉफी वी पैंथर स्कूल बरेली को प्रदान ...