नोएडा, अक्टूबर 13 -- ग्रेटर नोएडा,कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में दूसरी जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 352 खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रेनो रोलर स्केटिंग एकेडमी के 22 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे। कोच अनुज रावल ने बताया कि 11 से 12 अक्तूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिा में क्वाड, इनलाइन और टॉय इनलाइन के अंडर-4 से लेकर 16 वर्ष आयु तक 16 तक के बालक व बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रेनो रोलर स्केटिंग एकेडमी के 22 खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब रहे। इसमें पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों का चयन राज्य प्रतियोगिता के लिए किया गया ह...