पूर्णिया, अप्रैल 25 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत अंतर्गत एनएच 107 पर रोड कंस्ट्रक्शन के दौरान तेज रफ्तार हाईवा के धक्का के बाद रोलर से कुचलकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे धरहरा चौक के समीप बर्फ फैक्ट्री के पास रोड कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। सुपरवाइजर रोलर पर सवार था। वह रोलर से उतरकर सड़क पर कुछ कागजी काम करने लगा। इस दौरान तेज रफ्तार हाईवा से धक्का लगने के बाद वह गिर गया। गिरने के बाद वह रोलर की चपेट में आ गया। सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां काम कर रहे मजदूर उसे गंभीर अवस्था में बनमनखी अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान 41 वर्षीय मोहम्मद ओवैस अली पिता मोहम्मद हैदर अली भागलपुर जिला ...