अलीगढ़, जुलाई 16 -- - देहलीगेट थाना क्षेत्र में 2003 में कब्रिस्तान को लेकर हुआ था बवाल, लगा था कर्फ्यू - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराए गए बयान, अब 23 जुलाई को होगी मामले में सुनवाई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के बहुचर्चित रोरावर कांड में बुधवार को विवेचक वीरेंद्र सिंह की गवाही शुरू हो गई। वीरेंद्र डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत्त हैं और बरेली में रह रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके बयान दर्ज किए गए। अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। वर्ष 2003 में कनवरीगंज से शवयात्रा के रोरावर श्मशान जाने के दौरान रास्ते को लेकर दो संप्रदायों में झगड़ा हो गया था, जिसने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। इसके चलते पुराने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। देहलीगेट थाने के तत्कालीन एसओ अरुण कुमार सिंह ने दोनों संप्रदायों के 39 लोगों ...