अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के बहुचर्चित रोरावर कांड में गवाही की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अंतिम गवाही सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी वीरेंद्र सिंह की हुई। वहीं, एक मुल्जिम की मौत होने पर उसकी फौती रिपोर्ट तलब की गई है। अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। वर्ष 2003 में कनवरीगंज से शवयात्रा के रोरावर श्मशान जाने के दौरान रास्ते को लेकर दो संप्रदायों में झगड़ा हो गया था, जिसने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। इसके चलते पुराने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। देहलीगेट थाने के तत्कालीन एसओ अरुण कुमार सिंह ने दोनों संप्रदायों के 39 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उस समय के पूर्व विधायक स्व. के के नवमान, पूर्व विधायक संजीव राजा, पूर्व महापौर शकुंतला भारती आदि शामिल थे। इसका ट्रायल एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में चल ...