रामगढ़, सितम्बर 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के रोयांग में रविवार को रिझरंग झूमर प्रतियोगिता सह जिउतिया मेला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के रजिस्टार बालेश्वर पटेल ने उद्धाटन किया। प्रतियोगिता जिसमें 11 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें चानो की टीम प्रथम तिलैया की टीम द्वितीय और कोदवे नीच टोला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें अतिथियों बकरा देकर पुरस्कृत किया। जबकि बड़की डुंडी, रिकवा, हेन्देगढ़ा, होसिर, खपिया, तोयरा, इरोयांग, बसाडीह टीम को सांत्वना पुरस्कार मुर्गा देकर पुरस्कृत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि बालेश्वर पटेल ने झूमर प्रतियोगिता और जिउतिया मेला के आयोजन करने की सराहना किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि ज़िप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, अधिवक्ता शिवप्रसाद महतो, कुमेश्वर महतो, दशरथ प्रसाद महतो,...