बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- जंक्शन मार्ग स्थित कॉलोनी निवासी शिक्षिका रोमी चौधरी ने अलीगढ़ में आयोजित योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वहीं स्थानीय लोगों ने रोमी चौधरी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी। रोमी चौधरी ने बताया कि वह अलीगढ़ जनपद के चंडौस में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। अलीगढ़ डाइट में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र से दो महिला और दो पुरुष ने प्रतिभाग किया, जिसमें 12 ब्लॉक से कुल 24 प्रतिभागी थे। इसमें अलग-अलग योग व प्राणायाम दिए गए। इस पर शिक्षकों की ओर से योग मुद्राएं सही तरीके से प्रदर्शित करना था, जिसमें रोमी चौधरी प्रथम रहीं। प्रतियोगिता में विजेता होने के बाद वह...