गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- गाजीपुर (देवकली)। विकास खंड सैदपुर के राजनपुर मुडियार निवासी दीक्षा कुशवाहा ने भोपाल मे आयोजित रोमिंग (टेल) खेल मे स्वर्ण गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी बहन अंजनी कुशवाहा भी रोमिंग खिलाड़ी है। लेकिन वह इस इस स्पर्धा मे भाग नही लिया दोनो बहनों का लक्ष्य है कि वह अर्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड हासिल करे। दीक्षा कुशवाहा ने गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय अपने कोच व माता पिता को दिया हॆ। दीक्षा व अंजनी कुशवाहा बंगाल 70 वीं रेजीमेण्ट ग्रुप मे कार्यरत सुबेदार अशोक सिंह कुशवाहा व दुर्गावती कुशवाहा की पुत्री है। 45 वीं रोमिग टेल नेशनल चैम्पियनशीप प्रतियोगिता 26 नवम्बर से 30 नवम्बर के बीच भोपाल मे आयोजित किया गया अंतिम दिन गोल्ड मेडल हासिल कर नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश के कोच कुदरत अली तथा तेलंगाना के कोच...