चंदौली, फरवरी 22 -- नौगढ़/चकिया, हिटी। ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान और बीडीसी के रिक्त पदों पर 19 फरवरी को नौगढ़ ब्लॉक के विशेसरपुर में ग्राम प्रधान और चकिया ब्लॉक के नरहरपुर क्षेत्र पंचायत के उप चुनाव में मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई। इसमें ग्राम पंचायत विशेषरपुर के ग्राम प्रधान पद के हुए उपचुनाव में रोमा पटेल ने 536 मत हासिल कर 66 मतों के अंतर से जीत हासिल किया। वहीं चकिया के नरहरपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में प्रत्याशी संजय कुमार ने अपने प्रतद्विंदी प्रियंका यादव को 71 मतों से पराजित कर दिया। नौगढ़ ब्लॉक के विशेषरपुर गावं में ग्राम प्रधान का रिक्त हो गया था। करीब छह माह पूर्व ग्राम पंचायत विशेषरपुर की ग्राम प्रधान चंपा देवी का बीमारी से निधन हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिक्त...