नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह सबसे कम गेंदों में 50 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज (फुल मेंबर) बन गए हैं। रोमारियो ने आकलैंड में खेले गए मुकाबले में बीच के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा, जोकि सबसे कम गेंदों में 50 छक्के लगाने वाले अब पांचवें बल्लेबाज हो गए हैं। रोमारियो शेफर्ड ने अपनी तूफानी पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्कों का आंकड़ा छू लिया। रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 494 गेंदों में 50 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए। इस सूची में पहले स्थान पर भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने 331 गेंदों में 50 छक्के ...