नई दिल्ली, मई 3 -- Romario Shepherd Fastest fifty in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड ने अंतिम दो ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। शेफर्ड आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। शेफर्ड ने चेन्नई के खिलाफ मैच में 14 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली। आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। उन्होंने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 गेंदों में 50 रन ठोके थे। केएल राहुल, पैट कमिंस और रोमारियो शेफर्ड ने 14-14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। रोमारियो ने आईपीएल में 19-20 ओवरों के दौरान 42 गेंदों में 128 रन ठोके हैं। इस दौरान उन्होंने स्ट्राइ...