कुशीनगर, जुलाई 7 -- कुशीनगर। लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में कुशीनगर के दो किसानों का पूरे प्रदेश में दबदबा रहा है। दोनों किसानों ने आम के शुक्ल व रोमानी प्रजाति में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। वहीं गौरजीत आम में एक किसान ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में कुशीनगर के खड्डा ब्लॉक के ग्राम अंत छपरा निवासी किसान रामप्रताप कुशवाहा ने शुक्ल आम एवं उमेश कुशवाहा ने रोमानी आम के प्रजाति के साथ प्रतिभाग कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान तथा अरुण चंद्र सिंह ने गौरजीत आम की प्रजाति में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन किसानों को उद्यान मंत्री व प्रभारी मंत्री कुशीनगर दिनेश प्रताप सिंह ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर रविवार को अवध शिल्प ग्राम में सम्मानित किया है l इन किसानों को जि...