नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- किसी भी रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। किसी एक पार्टनर की आदतें दूसरे को समझ नहीं आतीं, तो किसी का बिहेवियर इरिटेट करता है। रिलेशनशिप को कुछ समय हो जाए, तो ये सब होना नॉर्मल है और यकीन मानें सभी के साथ ऐसा होता है। लेकिन कई बार प्यार और केयर के नाम पर कुछ कपल टॉक्सिक बिहेवियर को भी जस्टिफाई करते हैं। आमतौर पर इन अनहेल्दी पैटर्न को रोमेंटिक बोलकर एक्सेप्ट किया जाता है। ये बिहेवियर इतना नॉर्मलाइज कर दिया गया है कि अपने आसपास देखेंगे तो कई कपल आपको ठीक ऐसे ही मिल जाएंगे। अगर आप किसी रिश्ते में हैं या फ्यूचर में आने की सोच रहे हैं, तो ऐसे टॉक्सिक पैटर्न आपको फिगर आउट जरूर कर लेने चाहिए। आइए जानते हैं। जरूरत से ज्यादा जेलसी (जलन) को प्यार समझना बहुत से कपल ये सोचते हैं कि अगर उनका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर जेलस हो ...