नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Women's DPL 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 24 अगस्त की रात को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। चार टीमों वाली वुमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल रोमांच के मामले में अल्ट्रा प्रो मैक्स था, क्योंकि महज 1 रन से चैंपियन टीम का फैसला हुआ। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज वुमेंस टीम का सामना खिताबी मैच में सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स से था। दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था। ऐसे में मुकाबला तगड़ा होना ही था। हालांकि, रनों को देखें तो मैच लो स्कोरिंग ही था, लेकिन रोमांच को देखें तो यह वाकई में फैंस की सांसें थमा देने वाला रहा। WDPL के फाइनल मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। ऐसे में लगा कि फाइनल फीका-फीक...