अमरोहा, नवम्बर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। अब्बासी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एपीएल-18 (नफीस अब्बासी कप) का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें हिन्द एग्रीकल्चर और विहान इलेवन की टीम आमने-सामने रही। मैच में हिन्द एग्रीकल्चर ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिन्द एग्रीकल्चर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अमन नवाब ने मात्र 48 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेलते हुए सेंचुरी ठोकी। जबकि सनी सैनी ने 19 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली। गेंदबाजी में अभिषेक गिल ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए विहान इलेवन की टीम ने भी जबरदस्त संघर्ष किया और 20 ओवर में 268 रन बनाए। टीम के लिए उस्मान ने 33 गेंदों पर 97 और वारिस राजा ने 13 गेंदों पर 36 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, हिन...