सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। खूंटीटोली में आयोजित जीईएल. चर्च स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को घोचोटोली बनाम चोगोटोली के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में घोचोटोली की टीम ने चोगोटोली को 6-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पौल तोपनो सहित कई लोग उपस्थित थे। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि युवा शक्ति के उत्थान का माध्यम है। हमारी सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह स्टेडियम और खेल मैदान का निर्माण कर रही है। आने वाले दिनों में फुटबॉल व अन्य खेलों में भी खिलाड़ी यहां से राष्...