सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रदेशस्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अमेठी छात्रावास, प्रयागराज, आजमगढ़, देवीपाटन, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद ने जीत दर्ज की। गोरखपुर और आगरा के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने एकदूसरे के खिलाफ जीत के लिए आखिर तक दम लगाया। मैच गोरखपुर ने जीता। वहीं प्रयागराज, आजमगढ़ और झांसी ने आसानी से अपने मैच जीत लिये। गुरूवार को तरणताल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पवन सिंह चौहान, एमएलसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच गोरखपुर व अमेठी छात्रावास के बीच हुआ। जिसमें अमेठी छात्रावास ने 32-22 से विजय हासिल की। प्रयागराज ने चित्रकूट को एकतरफा मुकाबले में 23-03 से हराया। आजमगढ़ और बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें मैच आजमगढ़ ने 1...