चक्रधरपुर, जनवरी 9 -- चक्रधरपुर,संवाददाता रेलवे सेरसा स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में आरपीएफ ने रोमांचक मैच में मैकेनिकल विभाग को 1 रन से हराकर सेमीफानल में पहुंच गया है। बुधवार अपरान्ह को खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ की टीम ने निर्धारित 6 विकेट के नुकसान से 88 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के खिलाड़ी एस एम सिंह ने 20 बॉल में 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से शानदार 27 रन की पारी खेली। जीत के लिए 89 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मैकेनिकल की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन किया लेकिन जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से 87 रन ही बना सकी। मैकेनिकल विभाग के बिट्टू विश्वास ने 22 बॉल में शानदार ...