गढ़वा, दिसम्बर 8 -- गढवा, प्रतिनिधि। जीएन कान्वेंट प्लस टू स्कूल इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में आजाद हाउस ने खिताब जीता लिया। स्कूल के बालिका विंग का इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में हुए खेल प्रतियोगिता में आजाद हाउस, बॉस हाउस, शिवाजी और टैगोर हाउस की टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में आजाद और टैगोर हाउस मैदान में थे। उसमें शानदार खेल भावना और सधे हुए प्रदर्शन से आजाद हाउस ने चार ओवर में 35 रन बनाकर इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। मैच के दौरान दोनों टीमों ने बेहतरीन बल्लेबाजी, प्रभावी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्र रक्षण से खेल को और भी रोमांचकारी बना दिया। उपविजेता टैगोर हाउस के खिलाड़ियों ने पांच ओवर में पांच विकेट खोकर 25 रन बनाए। वहीं...