वाराणसी, फरवरी 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बरेका खेल संघ की ओर से आयोजित अंतरविभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने भी वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पहले मुकाबले में प्लांट डिवीजन ने 25-15, 25-15 से सिविल और भंडार डिपो को हराया। दूसरे मुकाबले में लोको डिवीजन-1 ने कांटे के मुकाबले में 25-22, 25-22 से इंजन डिवीजन को शिकस्त दी। इस मौके पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनील कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमपी सिंह, हरि सिंह कुरियाल सुनील राय, उदय राज यादव, प्रशांत सिंह, अनुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...