लखनऊ, फरवरी 12 -- रोमांचक मुकाबले में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश करम को दी शिकस्त 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। उद्घाटन मुकाबले में तमिलनाडु को शिकस्त देने वाली यूपी करम टीम को बुधवार को हार का सामना करना पड़ा। 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में बुधवार को मनमोहन सिंह हॉकी अकादमी हरियाणा ने यूपी करम को काटे की टक्कर में 2-1 के अंतर से हरा दिया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मे. ध्यान चंद स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। शुरुआत से ही आक्रामक रुख में खेल रही यूपी करम को पहली सफलता पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में मिली। राज बेनवंशी ने हरियाणा की रक्षापंक्ति भेद कर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इस गोल से य...