लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। पहले, दूसरे, तीसरे के बाद चौथे और अंतिम क्वार्टर खत्म होने में कुछ मिनट ही बाकी थे और मुकाबला ड्रा की तरफ बढ़ रहा था। दर्शकों को भी एसएसबी और साई लखनऊ के संयुक्त विजेता होने के आसार नजर आ रहे थे। इसी बीच थक चुकी एसएसबी टीम पर साई लखनऊ की लड़कियों ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए हमला किया। दिव्या एसएसबी की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब रही और जोरदार हिट लगाकर गेंद को 54वें मिनट में एसएसबी के गोल पोस्ट में पहुंचाया। इस गोल की बदौलत साई लखनऊ को 1-0 की बढ़त मिल गई। चंद्र भान गुप्त मैदान पर रविवार को प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल के अंतिम क्षणों में मुकाबला रोमांचक हो गया। अप्रत्याशित गोल से जहां दर्शक रोमांचित हो उठे, वहीं साई लखनऊ को जीत नजर आने लगी। इस अप्रत्याशित गोल के बाद एसएसबी की टीम ...