अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर के रूहाबाद उसमापुर में आयोजित 22 दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोहपूर्वक हुआ। उस्मानिया फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल रोमांचक मुकाबले में मऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे, जबकि टांडा की टीम केवल दो गोल ही कर सकी। इस तरह मऊ ने 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हाजी नफीस अहमद, आयोजक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आफाक और उपाध्यक्ष अरशद महतो ने संयुक्त रूप से विजेता टीम मऊ को दस हजार रुपए का चेक, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टांडा की टीम को पांच हजार रुपए का चेक, ट्रॉफी और मेडल दिया गया। मुख्य अतिथि हाजी नफीस अहमद ने खिलाड़ियों...