पीलीभीत, जून 15 -- नगर के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज में चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में बीसीसी बिलसंडा ने रोमांचक मुकाबले में विशाल इलेवन झांसी को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। बीसीसी बिलसंडा की ओर से शुभम ने 49 गेंदों पर 130 रन की तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक ठोंका। जिसकी बदौलत झांसी को 259 रन का बड़ा लक्ष्य जीत के लिये मिला। जबाब में झांसी की टीम ने भी अंतिम ओवर तक रोमांच बनाये रखा। मगर पूरी टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 252 रन ही बना पाई। शतकवीर शुभम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बड़ी तादात में दर्शक चिलचिलाती धूप में डटे रहे। आयोजक सुमित जायसवाल, अटल सिंह, शुभम समेत बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। जिपंस. नितिन पाठक ने पुरस्कार बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...