मैनपुरी, नवम्बर 12 -- खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की ओर से बुधवार को प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता नगर के पं. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हो रही है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की टीम एवं एक स्पोर्ट्स हॉस्टल आगरा की टीम ने प्रतिभाग किया है। बुधवार को स्टेडियम में सात मैच खेले गए। जिसमें आजमगढ़ ने लखनऊ मंडल को 33-14 के अंतर से पराजित कर मैच जीत लिया। मुरादाबाद ने देवीपाठन मंडल को 26-5 के अंतर से शिकस्त दी। गोरखपुर मंडल ने मेरठ को 36-21 के अंतर से हराया। प्रयागराज और कानपुर के मध्य खेला गया मैच रोमांचक रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोर लगाया। रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज ने कानपुर को 28-24 के...