ललितपुर, फरवरी 5 -- पाली। नगर पंचायत में आयोजित खेल एवं मेला महोत्सव 2025 के दसवें दिन ग्रुप बी में सेमीफाइनल मुकाबला लखनऊ और पारवई के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले के दौरान परवई ने लखनऊ को पांच रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के दौरान तालियों से मैदान गूंजता रहा। ग्रुप बी के सेमीफाइनल में मुकाबले में परवई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खो कर 112 रन बनाए। परवई की ओर से सर्वाधिक अंकित ने 37 रन, रिंकू ने 25 रन विजय ने 11 रन, अभिषेक 10 ने रनों का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से अनीश ने दो, सोनू राजा, इंद्रेश, आनंद ने एक-एक विकेट लिए। लखनऊ की टीम 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खो कर 107 रन ही बना सकी। लखनऊ से ओर से सर्वाधिक अभिनव पवन ने 28, सोनू राजा 16, हनी ...