कुशीनगर, फरवरी 13 -- राजापाकड़, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुही क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में संजय स्पोर्टिंग क्लब बरवा राजापाकड़ की तरफ से 46वीं ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। बुधवार को हुए इसके तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेडिकल कॉलेज देवरिया की टीम ने लाइफ एकेडमी क्लब कोलकाता को एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच के हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। हाफ टाइम के बाद 14वें मिनट में देवरिया की टीम ने एकमात्र गोल कर 1-0 से मैच जीत लिया। मुख्य निर्णायक खुर्शेद आलम और लाइनमैन ज्ञान प्रकाश चौहान व प्रभात मिश्र रहे। महमूद अंसारी ने कमेंट्री की। मुख्य अतिथि व्यवसायी राजू जायसवाल व विशिष्ट अतिथि प्रधान रमेश गुप्ता व मनोज पटेल ने मैच का शुभारंभ कराया। इस दौरान...