उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। डीसीए जालौन की ओर से उरई में राज्य स्तरीय सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता को देखते हुए महिला खिलाड़ियों की दो टीमों का डीसीए ने सेलेक्शन मैच कराया। इसमें डीसीए बी की टीम ने एक विकेट से डीसीए-ए को पटखनी दी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडिय में आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर से आई 32 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैच में हिस्सा लिया। डीसीए ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जिसमें कप्तान नेहा वर्मा ने नाबाद 28 तथा अपूर्वा ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अवंतिका ने 13 रन बनाए। डी सी ए बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान प्रतिभा भारती, लाली व शिवी ने दो दो वि...