बेगुसराय, मई 9 -- बेगूसराय/सिंघौल। निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 नेशनल फुटबॉल के ग्रुप ए महिला वर्ग में राजस्थान और बिहार के महिला टीम के साथ मुकाबला होना था, लेकिन अपरिहार्य कारण से शुक्रवार की सुबह राजस्थान और बिहार का मैच नहीं हो पाया। वहीं यमुना भगत स्टेडियम तेघड़ा में ग्रुप ए महिला वर्ग में तमिलनाडु और झारखंड की महिला टीम के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडु को 2-1 से हरा दिया। झारखंड की महिला टीम ने पहले और दूसरे हॉफ में भी एक-एक गोल किया। झारखंड की ओर से स्टार खिलाड़ी बबीता कुमारी ने 14 वें और 87वें मिनट पर अपनी टीम के लिए दो गोल दागे। वहीं तमिलनाडु की टीम पहले हॉफ में गोल का खाता नहीं खोल पाई। लेकिन दूसरे हॉफ में 53वें मिनट पर कशिका ने पहला और एक मात्र गो...