श्रावस्ती, फरवरी 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। खेल को बढ़ावा देने के लिए एसएसबी की ओर से अन्तर समवाय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय भिनगा में क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें जी समवाय की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज की। 62वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने वाहिनी मुख्यालय भिनगा के शिवाजी खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। यहां मुख्य समवाय व जी समवाय के बीच क्रिकेट मैच हुआ। टास जीतकर जी समवाय ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और बैटिंग करते हुए 15 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। इस तरह विपक्षी टीम को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुख्य समवाय की टीम 15 ओवर में दो विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई। इस तरह जी सम...