मथुरा, दिसम्बर 27 -- पदम फौजी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर 45वें बरसाना आमंत्रित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में जयंत क्रिकेट क्लब ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर केडी ट्रैवलर्स से रोमांचक जीत दर्ज की है। जयंत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी संभाली। पहले बल्लेबाजी करते केडी ट्रैवलर्स 20 ओवर में 210 रन बना सकी। इसमें उदित मोहन ने 19 गेंद में 3 छक्के व 3 चौकों से 33 रन तो मयंक ने 16 गेंद में 8 छक्के व 2 चौकों से 59 रन बनाए। जबाब में जयंत क्रिकेट क्लब की सधी शुरुआत से अंत तक रोमांचक मुकाबला बना रहा। अंतिम ओवर में क्लब के बल्लेबाज ने शानदार छक्का जड़कर टीम को यादगार जीत दिलाई। क्लब के दीपांशु फोहरे ने नाबाद 37 गेंद में 6 छक्के व 6 चौकों से 74 रन, भारत भूषण शर्मा ने 15 गेंद में 5 छक्के व 2 चौकों से 41 रन बनाए।...