मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- किसान पब्लिक इंटर कॉलेज में गुरुवार को किसान बैडमिंटन लीग का शुभारंभ कॉलेज प्रशासक आरिफ पाशा ने फीता काटकर किया। लीग के पहले मैच में चेन्नई स्मैशर्स और दिल्ली ड्रेशर्स के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में चेन्नई स्मैशर्स ने दिल्ली ड्रेशर्स को तीन सेटों में 14-13, 12-15 व 12-15 से पराजित कर जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला मुंबई रॉकेट्स और हैदराबाद हंटर्स के बीच खेला गया, जिसमें तीन सेटों के उतार-चढ़ाव भरे मैच में (8-15, 15-14, 14-15) के बाद मुंबई रॉकेट्स ने हैदराबाद हंटर्स को कड़ी टक्कर में मात दी। खेले गए सभी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल प्रतियोगिता के दौरान अरकान खान ने अंपायर, मोहम्मद अकील सैफी ने रेफरी, कमर अली रज़वी ने कमेंटेटर तथा अमर सिंह ने स्कोरर की ...