भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला स्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग के कर्मियों ने कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को पांच विकेट से पराजित कर दिया। कलेक्ट्रेट टीम की कप्तानी अविनाश ने तो शिक्षा विभाग की टीम का नेतृत्व राजन कर रहे थे। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन आयुक्त से सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अनिल राय ने किया। कलेक्ट्रेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 161 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी जिला शिक्षा विभाग की टीम ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 12.4 ओवर में ही जरूरी 162 रन बना लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेखर आनंद को दिया गया। शिक्षा विभाग टीम में देवी शंकर, संजीव चौधरी, शेखर आनंद, आलोक कुमार, चंदन कुमार सिंह, आशीष चौधरी, विनीत, राहुल...