सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद डुमरियागंज क्षेत्र के लटिया मुख्तार गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन सोमवार को आठ टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सबसे रोमांचक मुकाबला गोंडा और फैजाबाद के बीच खेला गया। इसमें गोंडा ने रोमांचक जीत दर्ज की। सोमवार को पहला मुकाबला संतकबीरनगर व झकहिया की टीम के बीच खेला गया। इसमें संतकबीरनगर ने 21-15 से मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला जमदाशाही व सिद्धार्थनगर के बीच हुआ। इसमें जमदाशाही ने 21-8 से जीत दर्ज किया। तीसरा मैच गोंडा व फैजाबाद के बीच हुआ। इसमें गोंडा ने 21-16 से मैच अपने नाम कर लिया। चौथा मुकाबला गोरखपुर और लटिया के बीच हुआ। इसमें गोरखपुर ने 21-18 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर फैजान अहमद, सुहेल फारूकी, अनीश, अल्लन, राशिद, बिलाल, धनंजय सिंह, इमामुद्दीन,आबिश काजी, राजा आदि मौजूद रहे।

हिं...