नोएडा, जनवरी 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर ने अलीगढ़ टाइगर्स को 34-32 से हराया। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। आकाश कुमार की आखिरी क्षणों की शानदार रेड से गंगा किंग्स ने जीत अपनी झोली में डाल ली। किंग्स ऑफ मिर्जापुर की यूपी कबड्डी लीग में यह तीसरी जीत है। लीग के टॉप चार टीमों में खुद को बनाए रखने के लिए मिर्जापुर के लिए यह अहम मुकाबला था। मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों ने आक्रामक अंदाज में की। गंगा किंग्स ने पहली बड़ी बढ़त तब बनाई, जब अमित नागर ने अहम सुपर रेड करते हुए अलीगढ़ टाइगर्स को ऑल-आउट किया। बाद में अलीगढ़ टाइगर्स ने भी शानदार वापसी की। मज़बूत रक्षापंक्ति और समय-समय पर किए गए सुपर टैकल के जर...