कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। यूनाइटेड चैम्पियंस लीग के पहले मैच में एस्पिरिस ने माइटी मैवरिक्स को रोमांचक ढंग में दो रन से पराजित किया। दूसरे मैच में सुविधा ट्रैवल्स ने कानपुर हीरोज को 100 रन से हराया। जाजमऊ मैदान पर खेले गए पहले मैच में एस्पिरिस ने 30 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाए। टीम की ओर से शहंशाह आलम ने 90 रन व एकलव्य ने 62 रन बनाए। गेंदबाजी में राज सचान ने दो विकेट झटके। जवाब में माइटी मैवरिक्स की टीम 28.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रोहित धवन ने 53 रन व देवेश तिवारी ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में मो. आसिफ ने तीन, नंद किशोर यादव व चेतन सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। दूसरे मैच में सुविधा ट्रैवल्स ने 25 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाए। टीम की ओर से अंश खत्री ने 66 रन व आशीष लालवानी ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में रि...