गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मंडल यू-16 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में एवरबॉन्ड ने नीना थापा क्रिकेट अकादमी को 25 रनों से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरबॉन्ड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान अरमान ख़ान ने जिम्मेदारी संभालते हुए 54 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली। विकेटकीपर नितिन सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। नीना थापा की ओर से महबूब अंसारी, सनी यादव और अनमोल सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीना थापा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत लड़खड़ाई। प्रीतम कुशवाहा ने 35 गेंदों पर 43 रन और महबूब अंसारी ने नाबाद 23 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम 20 ओवर में नौ...