गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए 35 ओवर के लीग मैच में व्रज एकेडमी ने रामकोला क्रिकेट अकादमी को एकतरफा हराकर शानदार जीत दर्ज की। रामकोला क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 18.3 ओवर में कुल 89 रन पर सिमट गई। रामकोला क्रिकेट एकेडमी की ओर से ऋतिक ने सर्वाधिक 37 रन (32 गेंद) की बहुमूल्य पारी खेली। व्रज एकेडमी की ओर से आर्यंशु जायसवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 30 रन देकर 7 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्रज एकेडमी की टीम ने सिर्फ 14.3 ओवर में 90 रन 9 विकेट गंवाकर बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के नायक रहे सुफ़ियान अंसारी, जिन्होंने मात्र 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 52 रन बनाकर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। रामकोला एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आ...