वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी। डोमरी में कालीचरण क्रिकेट एकेडमी की ओर से रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता हुईं। इसमें अंडर-16 के फाइनल में आयुष एकादश और समर एकादश के बीच मैच हुआ। समर एकादश ने 30 ओवर में 189 रन बनाए। अमृत ने 36 रन का योगदान किया। सूर्या ने 33 रन बनाये। गेंदबाजी में आयुष यादव द्वितीय ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। जवाब में आयुष एकादश की टीम ने 29.5 ओवर में एक विकेट रहते जीत दर्ज कर ली। 43 रन बनाने वाले अमन बनाया मैन आफ द मैच रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यांश यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आयुष यादव, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए आर्यन यादव पुरस्कृत हुए। वहीं अंडर-12 में आयुष यादव एकादश की टीम ने आयुष साहनी एकादश को छह विकेट से हरा दिया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। ...