गढ़वा, मई 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदन सीनियर व जूनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता रोमांचकारी मुकाबला के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत लीग राउंड से हुई। उसमें सभी हाउस इंचार्ज के द्वारा नामांकित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे चक्र क्वार्टर फाइनल में लीग राउंड से चयनित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिस्पर्धा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ी को अंतिम चक्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विशेष अवसर मिला। अंतिम चक्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ियों में सीनियर बालक वर्ग में टेरेसा हाउस के सत्यानंद तिवारी, खुराना हाउस के हरिओम गुप्ता को द्वितीय और रमन हाउस के अनीश को तृतीय स्थान मिला। वहीं सी...