हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हजारीबाग के संजय सिंह क्रिकेट मैदान में झारखंड के क्रिकेट प्रेमी उस समय खुशी से झूम उठे जब झारखंड की टीम केरल को हराकर कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 अपने नाम कर लिया। हजारीबाग की धरती के लिए यह सच में एक ऐतिहासिक दिन साबित हो गया। झारखंड के गेंदबाजों ने मैदान पर अपना दबदबा बनाए रखा और केरल की टीम को मात्र 180 रनों पर ढेर कर दिया। 65 की ओवर की पहली गेंद पर झारखंड ने ताज अपने नाम कर लिया। झारखंड की तरफ से ईशान ओम ने 28 ओवर गेंदबाजी कर 5 विकेट चटकाए। इससे केरल की टीम मनोवैज्ञानिक दवाब में आ गई। वहीं दीपांशु रावत एंव अनमोल राज ने दो दो विकेट लिए जबकि अर्जुन प्रियदर्शी ने एक विकेट लिया। केरल की तरफ से दूसरी पाली में सर्वाधिक 71 रन मानव कृष्ण ने बनाए। तीन खिलाड़ी शून्य रन ही बनाए। केरल टीम का प...