आगरा, नवम्बर 2 -- अनेक सिंह स्टेडियम में खेले जा रही डॉक्टर्स प्रीमियर लीग सीजन-6 के दूसरे लीग मैच में टीम टाइटन ने टीम इममॉर्टल को रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हरा दिया। दूधिया रोशनी में खेले गए मैच का टॉस टाइटन के कप्तान डॉ.सौरभ शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। डॉ.संदीप फौजदार ने 28, डॉ.बालकृष्ण गौर ने 22 रन रन बनाए। टीम इममॉर्टल के लिए डॉ.करमवीर, डॉ.गणेश, डॉ.सुधीर ने 2-2, डॉ.शिवकुमार और डॉ.अरविंद यादव को 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इममॉर्टल की टीम के शुरुआती 7 विकेट मात्र 35 रन पर ही गिर गए थे, परंतु इसके बाद निचले क्रम में डॉ.भानु गुर्जर ने 46, डॉ.सुधीर सिंह ने 42 रन बनाकर जीत की उम्मीद बंधाई परंतु इसके बावजूद टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई...